व्यापार

तीन सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

sensex downमुंबई : शेयर बाजार में सोमवार को लगातार सातवें दिन गिरावट का रुख रहा। दिल्ली में मतदान बाद हुए सर्वेक्षण में भाजपा की हालत नाजुक दिखाए जाने से शेयर बाजार मायूस हुआ और बीएसई सेंसेक्स 490 अंक का गोता खाकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 62.20 प्रति डॉलर पर आने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 28,566.50 अंक पर कमजोर खुला और दिग्गज शेयरों में बिकवाली दबाव से यह दिन के निचले स्तर 28,183.32 अंक पर आ गया। हालांकि यह पिछले बंद स्तर के मुकाबले 490.52 अंक नीचे 28,227.39 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,600 अंक से नीचे आ गया और 134.70 अंक की गिरावट के साथ 8,526.35 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी कोष शुद्ध बिकवाल बने रहे जिससे बाजार की धारणा पर असर पड़ा। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे और दिसंबर के लिए जीडीपी आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया।

Related Articles

Back to top button