लखनऊ

तीस तक पेराई के लिए तैयार हो जाएंगी सहकारी चीनी मिलें

shu4लखनऊ, (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ के प्रबंध निदेशक बीके यादव ने बताया कि प्रदेश में सहकारी चीनी मिलों ने गन्ना किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है और पेराई सत्र 2013-14 के लिए 30 अक्टूबर तक चीनी मिलों को चलाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रतिभावान बताया और कहा कि संघ के नियंत्रणाधीन 23 सहकारी चीनी मिलों ने किसानों को पूरी धनराशि भुगतान करा दी है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 695.19 लाख कुंटल गन्ना की खरीद की गयी। इसके लिए निर्धारित दर पर 1925.19 करोड़ धनराशि का भुगतान करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी पेराई सत्र में 1.5 फीसद चीनी परता में वृद्धि होने की संभावना है। आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ सहकारी चीनी मिलों में कोजनरेशन प्लांट, आसवानी तथा एथनाल प्लाट की स्थापना के काम भी तेजी से किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र के चीनी मिलों को पेराई के लिए 30 अक्टूबर तक दुरुस्त कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button