तेजस्वी ने खुद को बताया टीवी शो का हीरो
-उनके किरदार के आसपास केंद्रित है यह शो
मुंबई : टीवी पर एक शो में दीया के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने खुद को शो का हीरो बताया है। टीवी शो ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ में प्रमुख भूमिका निभाने वाली दीया ने बताया कि उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने का फैसला किया क्योंकि यह उनके किरदार के आसपास केंद्रित है और उन्हें लगता है कि वह कहानी की ‘हीरो’ हैं। विवादास्पद टेलीविजन शो ‘पहरेदार पिया की’ के निर्माता उसी शो के कलाकारों के साथ एक नई कहानी पर आधारित यह धारावाहिक लेकर आए हैं। ‘पहरेदार पिया की’ को आपत्तिजनक विषय के कारण बंद कर दिया गया था। तेजस्वी ने कहा, “यह पूरी तरह से नया शो है। मैंने ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ को इसलिए चुना क्योंकि यह मुझे महिला लीड के तौर पर बहुत कुछ देता है। यह शो पूरी तरह एक वादे पर आधारित है जो मैंने एक शख्स की रक्षा के लिए दिया था।” उन्होंने कहा, “इस शो में मैं पेड़ों के आसपास नहीं नाचती हूं। मैं इस शो की नायक हूं। मुझे इस तरह के विषय पसंद हैं। यह कहानी कुछ ऐसी है जो हमें आज के समय में देखने को नहीं मिलती है। मुझे यह बहुत पसंद आई।यह एक तरह से लोगों को फिर से वादों में विश्वास करने का अवसर देती है।”