व्यापार

तेजी के साथ खुला बाजार लेकिन बाद में पिछड़ा

market_2017113_104627_13_01_2017मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की तेज शुरुआत में सेंसेक्स 100 में अंकों तक की बढ़त देखने को मिली। लेकिन कारोबार के चंद मिनटों में बाजार ने बढ़त गवा दी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20.84 अंकों की कमजोरी के साथ 27228.39 के स्तर पर और निफ्टी 12.35 अंकों की कमजोरी के साथ 8394.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार में निफ्टी ने 8400 का अहम स्तर तोड़ दिया है।

आईटी सेक्टर के शेयर्स में हुई सबसे ज्यादा गिरावट

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक को छोड़ अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में कोरबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी (0.38 फीसदी) सेक्टर में देखने को मिल रही है। ऑटो (0.30 फीसदी), मेटल (0.32 फीसदी), फार्मा (0.03 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.20 फीसदी) और रियल्टी (0.28 फीसदी) में कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.09 फीसदी) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

दो फीसदी से ज्यादा लुढ़का टीसीएस का शेयर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 19 हरे निशान में और 32 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी, कोलइंडिया, टेकएम, रिलायंस और गेल के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट टीसीएस, हिंडाल्को, जील, आइडिया और बॉशलिमिटेड के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

रुपया हुआ कमजोर

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 8 पैसा कमजोर होकर 68.16 के स्तर पर खुला है। जबकि, गुरुवार को रुपया 24 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ था।

 

Related Articles

Back to top button