उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

तेज आंधी और बारिश का कहर, जनजीवन प्रभावित

andhi & rainलखनऊ: शुक्रवार तड़के तेज आंधी के साथ आई हल्‍की बारिश का असर पूरे प्रदेश सहित राजधानी में भी देखने को मिला। इसके कारण फसलों का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही कई जगह पेड़ गिरने से रोड जाम हो गया, वहीं पेड़ के नीचे दबने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्‍त हो गईं। इसके अलावा कई स्‍थानों पर होर्डिंग, पोस्‍टर और बिजली के हाईटेंशन तार गिरने से घंटों बिजली गुल रही। बताते चलें कि राजधानी में पीजीआई से कैंट जाने वाला मार्ग पर हाईटेंशन तार गिरने की वजह से बिजली तो गुल हुई ही, वहीं इस मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया। हुसैनगंज स्थित ओसीआर बिल्डिंग के अंदर एक पेड़ गिरने से एक कार क्षतिग्रस्‍त हो गई। सबसे ज्‍यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ा है। क्‍योंकि, पहले से ही बारिश और आंधी की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। वहीं, इस बारिश और आंधी ने उनकी बची-खुची गेंहू की फसल भी बर्बाद कर दिया। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Related Articles

Back to top button