तेल व गैस ब्लॉक की नई नीलामी नीति चालू वित्त के आखिर तक : प्रधान
स्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि तेल एवं गैस ब्लॉक नीलामी के लिए नयी नीति को मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। प्रधान ने यहां जैव ऊर्जा सम्मेलन के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हम इस बारे में परामर्श पत्र लाए थे और सुझाव 30 नवंबर तक आएंगे।
सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जबकि गैस की मौजूदा दरों को उत्खनन व उत्पादन लागत के लिहाज से काफी कम माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीपी, रिलायंस इंडस्ट्रीज व ओएनजीसी सहित देश विदेश की प्रमुख कंपनियां कीमत निर्धारण में स्वतंत्रता की मांग कर रही हैं क्योंकि उनके अनुसार मौजूदा दरों पर नया निवेश होना अव्यावहारिक लगता है। मंत्री ने कहा, ‘कैग जैसे संस्थानों ने इस मुद्दे पर सुझाव दिए थे। बोली के नये चरण को अधिक प्रगतिशील, पारदर्शी व बाजार अनुकूल बनाने के लिए हमने यह परामर्श पत्र जारी किया है।’