तो इस कारण 8 साल की उम्र में ही बूढी हो गई ये बच्ची
आयरलैंड की रहने वाली एक 8 साल की बच्ची को एक ऐसी बीमारी ने घेर लिया जिससे वो इतनी कम उम्र में ही बूढ़ी दिखने लगी. ये बच्ची देखते ही देखते बूढ़ी होने लगी और इस बीमारी ने इसे इस कदर घेर लिया कि कुछ ही दिनों में वो मर गई. इस बच्ची का नाम लूसी पार्के था. रिपोर्ट्स की माने तो पार्के परिवार में जन्मी इस बच्ची को Hutchinson Gilford Progeria Syndrome नाम की बीमारी ने घेर लिया था.
मेडिकल की माने तो ऐसी रेयर बीमारी 4 लाख में से 1 आदमी को होती है. इस बीमारी में मानव शरीर की एजिंग (उम्र ढलना) आम एंजिंग से 8 गुना ज्यादा स्पीड में बढ़ती है. लूसी की मौत के बाद उनकी माँ स्टेफनी ने अपनी बेटी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को इस बात की जानकारी दी थी. लूसी की फोटोज शेयर कर स्टेफनी ने कैप्शन लिखा कि- ‘वो कमजोर थी, पर उसका दिल बहुत मजबूत था’.
अपनी बेटी को खोने के बाद लूसी के माता-पिता ने We have lost our precious Lucy नाम की पोयम लिखकर लूसी को श्रद्धांजलि अर्पित की. स्टेफनी ने ये भी कहा कि, ‘उसने मदर्स डे पर मेरे लिए कविता लिखी थी. अब हम ये कविता लिखकर उसे याद कर रहे हैं.’ आप भी देखिये लूसी की फोटोज.