स्पोर्ट्स

थम गया 21 सालों का शानदार करियर, इस महान फुटबॉलर ने लिया संन्यास

लैंपार्ड ने ब्रिटेन और विदेश से खेलने के लिए आए कई लुभावने प्रस्तावों को भी ठुकरा दिया।

लंदन। इंग्लैंड और चेल्सी फुटबॉल क्लब के 38 वर्षीय पूर्व दिग्गज फुटबॉलर फ्रैंक लैंपार्ड ने आज संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने ब्रिटेन और विदेश से खेलने के लिए आए कई लुभावने प्रस्तावों को भी ठुकरा दिया।

लैंपार्ड ने आज अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘शानदार 21 सालों के बाद मैंने फैसला ले लिया है कि यही सही समय है एक पेशेवर फुटबॉलर रहते हुए संन्यास लेने का। जो खिताब मैंने जीते, 100 से ज्यादा बार अपने देश के लिए खेला और करियर में 300 से ज्यादा गोल करने पर मुझे खुद पर गर्व है।

चेल्सी फुटबॉल क्लब के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले इस स्टार फुटबॉलर ने ये तो नहीं बताया कि आखिर वो इसके बाद क्या करने वाले हैं लेकिन इतना जरूर कहा कि वो आगे प्रशासनिक स्तर पर काम करते हुए दिख सकते हैं। लैंपार्ड ने कुछ ही समय पहले न्यूयॉर्क सिटी एफसी टीम को अलविदा कहा था और वो प्रीमियर लीग में वेस्टहैम युनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के लिए भी खेले।

Related Articles

Back to top button