
थम नहीं रहा ब्लू व्हेल का कहर, एक और मासूम ने दी जान
सरकार के लाख चाहने के बाद भी ब्लू व्हेल गेम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला है हमीरपुर से जहां 13 साल का एक बच्चा गेम खेलते खेलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही साथ पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कसबे के चर्च कम्पाउंड का है। जहां विक्रम सिंह के पुत्र पार्थ ने पंखे से लटकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। पार्थ हमीरपुर जिले के जयपुरिया स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। फांसी लगाने से पहले पार्थ के पिता विक्रम ने उसे मोबाईल पर गेम खेलते हुए देखा था। इसके बाद वो घर में हो रही पुताई को देखने लगे।
इसी के कुछ देर बाद पार्थ ने अपने कमरे को बंद कर फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद पिता ने बेटे के कमरे में देखा तो उनके पैरों से जमीन सरक गई। आनन् फानन ने उन्होंने दरवाजा तोड़ कर पार्थ को कमरे से निकाल कर अस्पताल पहुचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पार्थ के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे पार्थ चार दिन पहले ब्लू व्हेल गेम खेलते हुए देखा। उसे इस गेम को ना खेलने के लिए आगाह किया था।