![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/C9Ef62Wij31488792663.jpg)
फिल्म दंगल से पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख काफी हॉट एक्ट्रेस है इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता। और आज उनकी इन तस्वीरों ने भी यह बात साबित कर दी है। जी अभी हाल ही में फातिमा ने अपनी कुछ बहुत ही हॉट तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की है जो आज हम आपके लिए लेकर आए है।
ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म
आपको बता दें की अपनी हॉटनेस और सिजलिंग लुक्स की वजह से वे इन दिनों इंस्टा पर भी छाई हुई है। इन तस्वीरों में वे समुंदर किनारे एक ब्लैक बॉडीसूट में पोज़ करती नजर आ रहीं है।
सभी का कहना है वे काफी हॉट और स्टाइलिश नजर आ रहीं है। आपको बता दें दंगल में फातिमा ने आमिर खान के साथ काम किया था और फिर से वे जल्द ही Aamir के साथ ही ‘Thugs of Hindostan’ में नज़र आने वाली है। आइए देखते है उनकी कुछ तस्वीरें।