दक्षिण अफ्रीका को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा : डिविलियर्स
नई दिल्ली: 1 जून से शुरू होने जा रही है आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे है. वही इस बार दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डिविलियर्स ने कहा है कि उनकी टीम इस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, इस ट्रॉफी में विरोधी टीम को उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा.
इस चैम्पियंस ट्राफी में दक्षिण अफ्रीका को भी ग्रुप-बी में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है. एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में डिविलियर्स कहा कि, अगर हम अच्छा मैच खेले तो हमें हमारे ग्रुप की कोई भी टीम नहीं हरा सकती. अभी हमारी टीम फुल फॉर्म में चल रही है.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
उसके बाद उन्होंने कहा कि, 2015 के वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद हमारी टीम में काफी सुधार आया है, और उसके परिणाम भी अच्छे आए है. बता दे दक्षिण अफ्रीका की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान है जबकि भारत का अपने शीर्ष स्थान पर विराजमान है.