स्पोर्ट्स
दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल टीम ने कटाया रियो का टिकट


तीसरे स्थान के लिये मेजबान सेनेगल के खिलाफ शनिवार रात खेले गये मुकाबले में फरवरी ने 78वें मिनट में मौसा वेग की पेनल्टी पर लगाये शॉट को रोका जिसके बाद मैच निर्धारित समय तक गोलरहित ड्रा रहा।
मैच में निर्णय के लिये शूटआउट का सहारा लिया गया और फरवरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये सेनेगल के तीन प्रयासों को विफल कर शूटआउट में दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से जीत दिला दी।
टूर्नामेंट में शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वाली टीमों ने रियो के लिये क्वालिफाई किया। अल्जीरिया और नाइजीरिया ने इससे पहले बुधवार को अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर रियो ओलंपिक खेलों में स्थान पक्का किया था।