टॉप न्यूज़

दक्षिण चीन सागर विवाद पर युद्ध

south-china-sea_1458925386वियतनाम के राष्ट्रपति ट्रान डाई क्वांग ने चेताया है कि दक्षिण चीन सागर के क्षेत्रीय विवाद में किसी भी तरह के सशस्त्र संघर्ष में कोई विजेता नहीं होगा। सिंगापुर की यात्रा पर आए क्वांग ने एक मंच से कहा कि दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में पिछले कुछ समय में बढ़ी हलचल ने क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला है। 
 
वियतनाम के राष्ट्रपति ने किसी देश का नाम नहीं लिया मगर वहां पर चीन के बढ़ते हस्तक्षेप से बढ़ी बेचैनी की ओर इशारा किया। चीन, दक्षिण चीन सागर के अधिकतर हिस्से पर अपना अधिकार जताता है। वियतनाम और फिलीपींस ने अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण के फैसले के बाद वहां अपने अधिकारों का दावा किया। इसके बाद वहां पर चीन दोबारा अपना दावा करने के साथ सैन्य टुकड़ियों के लिए हवाई पट्टी भी बना रहा है। 

क्वांग ने कहा कि दक्षिण चीन सागर दक्षिण-पूर्वी एशिया के दिल की तरह है। यह इस क्षेत्र के देशों को लाभ देने के साथ ही समुद्री और हवाई परिवहन को रास्ता भी देता है। क्वांग ने कहा कि सशस्त्र संघर्ष की स्थिति में हम क्षेत्र में अस्थिरता को बढ़ावा देंगे और इस जंग में ना तो कोई जीतेगा, ना कोई हारेगा बल्कि हम सभी हार जाएंगे। 

 
 

Related Articles

Back to top button