अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण सूडान की सेना ने कहा- नहीं मिला संघर्ष विराम आदेश

khartumखार्तूम (एजेंसी)। दक्षिण सूडान की सेना ने शनिवार को कहा कि देश के पूर्व उपराष्ट्रपति रिएक मचर के समर्थक सैनिकों के साथ संघर्ष खत्म करने का उन्हें कोई आदेश नहीं मिला है। सेना के एक प्रवक्ता फिलिप अगुएर ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को फोन पर बताया  ‘‘हमें संघर्ष विराम का कोई आदेश नहीं मिला है।’’ उन्होंने आगे बताया कि विद्रोहियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई जारी है। विकास के लिए अंतर-सरकारी प्राधिकार (आईजीएडी) ने नैरोबी में एक बैठक के बाद शुक्रवार को घोषणा की थी कि दक्षिण सूडान मचेर के समर्थक विद्रोहियों के साथ अविलंब संघर्ष विराम लागू करने पर सहमत है। आईजीएडी ने सम्मेलन के बाद एक संदेश जारी किया जिसमें मचेर से संघर्ष विराम पर अपनी प्रतिबद्धता घोषित करने और दुश्मनी की भावना त्यागने की अपील की थी। दक्षिण सूडान ने इस बीच ट्विटर पर संघर्ष विराम पर सैद्धांतिक सहमति जताई है  लेकिन यह भी चेतावनी दी है कि यदि हमला हुआ तो उसके सैनिक अपना बचाव करेंगे।

Related Articles

Back to top button