
दबंगों ने किया नाबालिग
बाराबंकी. सूबे में आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़, रेप और गैंगरेप जैसी घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामला बाराबंकी का है, जहां मेला देखकर लौट रही दो नाबालिग दलित बहनों के साथ गांव के ही दबंगों ने गैंगरेप किया। दोनों बहनें आरोपियों को अपना मुंहबोला भाई मानती थीं।गैंगरेप की यह घटना बाराबंकी के थाना टिकैत नगर इलाके की है, जहां पर दो चचेरी नाबालिग दलित बहनें अपने छाटे भाई-बहनों के साथ गांव का मेला देखने गई थीं। पीड़ित बहनों के मुताबिक, जब वो मेला देखकर घर वापस लौट रही थीं, इसी दौरान गांव के ही दो दबंग युवकों ने उन्हें अपने पास बुलाया, जबकि वो उन्हें अपना मुंहबोला भाई मानती थीं। इस रिश्ते के लिहाज से उनके इरादों से अनजान उनके पास पहुंच गईं। दबंग युवकों ने दोनों बहनों के छोटे भाई-बहनों को वहां से भगा दिया और उन्हें एक कमरे में ले जाकर गैंगरेप किया। वहीं, मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।आरोपी के परिजनों से शिकायत करने पर मिली धमकीघटना के तीन दिन बाद सोमवार को पीड़ित बहनों ने डरते हुए परिजनों को आपबीती बताई तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद पीड़ित बहनों के पिता और चाचा आरोपी युवकों की शिकायत लेकर उनके घर गए, लेकिन आरोपियों के परिजनों ने अपनी पहुंच का हवाला देते हुए उन्हें भगा दिया। उन्होंने कहा कि मामले को शांति से दबा लो, नहीं तो पूरे परिवार को गांव से बाहर निकाल देंगे। इसके बाद पीड़िता के परिजन थाने पहुंचे, लेकिन वहां भी पुलिस ने एक न सुनी।इसके बाद पीड़ित परिजन अपनी लड़कियों को लेकर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। मीडिया के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दबंग युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।