दरवाजे की ओर पैर करके कभी न सोये, जानिए पुराण और ग्रंथों में बताएं गए कुछ ऐसे ही नियम
थो में सोने के लिए भी कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिनका ध्यान सभी को रखना चाहिए। जो भी मनुष्य इन बातों का ध्यान नहीं रखता उसे जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और धन संबंधी नुकसान भी होता है। वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि सोते समय कभी भी पैर रूम के दरवाजे की तरफ नहीं होने चाहिए। इससे देवी लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करतीं। ऐसी ही कुछ खास बातें अन्य धर्मग्रंथों में भी बताई गई हैं।
1. विष्णु पुराण के अनुसार सोते समय पश्चिम या उत्तर दिशा की ओर पैर हाेने चाहिए। इससे सेहत संबंधी परेशानियां नहीं होती।
2. महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि कभी जूठे मुंह नहीं सोना चाहिए। इससे रोग होते हैं और घर में दरिद्रता आने लगती है।
3. मनु और अत्रिस्मृति में बताया गया है कि गीले पैर रखकर भी नहीं सोना चाहिए। वरना लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है।
4. धर्मसिंधु ग्रंथ में बताया गया है कि सोते समय मुंह में पान या ऐसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही सिर पर तिलक या बिंदी लगी हो तो उसे हटा देनी चाहिए। टोपी या पगड़ी पहनकर भी नहीं सोना चाहिए।
5. गौतमधर्मसूत्रों के अनुसार बिना कपड़ों के नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से दोष लगता है और दरिद्रता आती है।