रायपुर। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा मंगलवार को छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित नागार्जुन गुफा पहुंचे। गुफा पहुंचने के बाद दलाई लामा दोपहर एक बजे से दो घंटे के लिए ध्यान में बैठे। उनके साथ 11 सदस्यीय दल भी नागार्जुन गुफा पहुंचा था। राजकीय अतिथि के रूप में दलाई लामा पहले सिरपुर पहुंचे जहां से वे नागार्जुन गुफा के लिए रवाना हुए। उनके दौरे के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं। सिरपुर से लेकर नागार्जुन गुफा तक पूरे इलाके में सीआरपीएफ और डीएफ के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे। दलाई लामा सिरपुर में दूसरी बार पहुंचे हैं। नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा दस माह पूर्व सिरपुर आए थे। तब वे यहां की बौद्ध जैन वैष्णव एवं शैव संस्कृति को देखकर भाव-विभोर हो गए थे। उस समय उन्होंने जनवरी 2०14 में पुन: सिरपुर आने की इच्छा जताई थी।
दलाई लामा के आगमन को देखते हुए सिरपुर से लेकर सिंघनगढ़ गुफा तक रास्ते भर पुलिस और सीआरपीएफ के सशस्त्र जवानों की तैनाती की गई थी। पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मुताबिक पीएचक्यू से पुलिस बल की मांग की गई थी। वीवीआईपी सुरक्षा की दृष्टि से एसटीएफ और सशस्त्र बल के जवानों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गई थी।