दलित समुदाय के दो युवकों की हत्या
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
सिरसा: गांव नीमला में दलित समुदाय के दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप गांव के ही दबंगों पर लगा है। आरोप है कि जाट समुदाय के दर्जन भर लोगों ने दलित समुदाय के दो युवक संदीप और खेताराम का अपहरण कर उनकी बेरहमी से हत्या की। परिजनों ने इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर भी आरोपियों के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में भी लिया है। दलित समुदाय के लोगों ने सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नागरिक अस्पताल में प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। नीमला गांव में उस समय सन्नाटा पसर गया जब गांव के कुछ लोगो ने दलित परिवार से सबंध रखने वाले दो युवको की बेरहमी से हत्या कर दी। मामले की जानकारी देते हुए मृतकों के दोस्त रोहताश ने बताया वो और उसके दोनों संदीप और खेताराम राजस्थान से आ रहे थे। गांव दबंगों ने उन्हें गांव के बाहर बनीं नहर के पास रोक लिया। वहां से संदीप और खेताराम को उठाकर ले गए। वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर गांव में आया। रोहताश ने बताया कि उसने इस पुरे मामले की जानकारी संदीप और खेताराम के परिजनों को दी। उनके परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जब तक वे उन दबंगो के घर तक पहुंचे तो उन्होंने संदीप और खेताराम को बेरहमी से मार दिया था। इस मामले में ऐलनाबाद के DSP कुलदीप सिंह का कहना है की पुलिस ने मृतक युवकों के दोस्त रोहताश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.बाकी बचे लोगो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस पर लगाये गए आरोप सब निराधार हैं, जैसे ही कंट्रोल रूम में फ़ोन आया वैसे ही पुलिस को गांव में भेज दिया गया था।