पटना : बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े एक दवा व्यवसायी के कर्मचारी से करीब 10 लाख की लूट की। इसके बाद भीड़ के हत्थे चढ़े लुटेरे की जमकर पिटाई की गयी, लूट के आरोपी की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस ने लूट की कुछ रकम बरामद कर लेने का दावा किया है। सोमवार दोपहर पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र की जीएम रोड पर लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर एक शख्स से करीब 10 लाख रुपए लूट लिए। पीरबहोर के थानेदार रिजवान खान ने दावा किया कि अपराधियों के पास से कुछ रुपए बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित शख्स पटना के श्याम फार्मा का कर्मचारी है। वह फार्मा के करीब 10 लाख रुपए लेकर जा रहा था। इसी दौरान जीएम रोड पर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और रुपए लूटकर भागने लगे। इस वारदात को देखकर और शोर शराबा सुनकर वहां काफी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने दौड़ाकर एक बदमाश को पकड़ लिया। लोगों ने हाथ आए लुटेरों की जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस को सौंप दिया। लुटेरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने उसे पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, पुलिस ने लुटेरों से लूटी गई रकम बरामद कर लेने का दावा किया है।