राष्ट्रीय

दहकते अंगारों पर नंगे पांव कूद कर किया नृत्य

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
asethaमंडी: देश भर में आस्था के नए-नए रूप दिखाई देते है कुछ तो ऐसे आस्था के रूप जो जीवन को अमृत बना देते है लेकिन कुछ ऐसे भी है जिन्हें देखकर कोई भी दांतों तले उंगली दबा दें। ऐसा ही नजारा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में देखने को मिला है। जहां माता महाकाली मंदिर और माता चतुर्भुजा मंदिर का आशीर्वाद लेने और देव शक्ति को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। माता महाकाली मंदिर और माता चतुर्भुजा मंदिर में वार्षिक जाग (होम) का आयोजन किया गया। माता के भक्तों ने दहकते हुए अंगारों पर कूद कर नृत्य किया। वहीं जाग में देवी देवताओं के रथ और देवलु के साथ वाद्य यंत्रों की धुनों पर मंदिर में पहुंचे। ढोल नगाड़ों की गूंज से पुरानी मंडी देव आस्था में डूब गई। दूसरी ओर देव शक्ति को देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ी रही। इसके साथ ही जाग होम में माता महाकाली, माता चामुंडा देवी और शीतला माता ने शिरकत की। चारों ओर चतुर्भुजा मंदिर में लोक गायकों और भेंटों से भक्तिमय माहौल बना रहा। लोग सारी रात माता की भेंटों पर झूमते रहे।

Related Articles

Back to top button