फीचर्डराष्ट्रीय

दाऊद के ऑफर को कपिलदेव ने ठुकरा दिया था

 dwनई दिल्ली । माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम ने ​1986 में कपिलदेव को यह ऑफर दिया था कि अगर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया तो वह हरेक टीम मेंबर को कार गिफ्ट करेगा। लेकिन कपिलदेव उस ऑफर को ठुकरा दिया था। यह दावा पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने किया है। हिंदी समाचार चैनल जी न्यूज के मुताबिक वेंगसरकर ने बताया कि दाऊद ड्रेसिंग रूम में पहुंच गया था। उस समय कपिल मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। ड्रेसिंग रूम में दाऊद को एक बिजनेसमैन बताया गया। उसने ऑफर दिया कि अगर भारतीय टीम शारजाह में होने वाले ऑस्ट्रेल-एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हरा देती है तो वह टीम के हर खिलाड़ी को एक-एक कार गिफ्ट करेगा। उसी समय कपिल देव ड्रेसिंग रूम में आए। जब उन्हें दाऊद और उसके ऑफर के बारे में बताया गया तो वह भड़क गए। उन्होंने दाऊद से कहा, ‘गेट आउट।’ कपिल के इस तरह रिऐक्ट करने से गुस्साए दाऊद ने ऑफर कैंसल कर दिया और बात वहीं खत्म हो गई। भारत ने शारजाह मैच में पाकिस्तान को हरा दिया। इस बारे में कपिल देव ने कहा, वह उस समय नहीं जानते थे कि दाऊद कौन है। लेकिन, उन्हें डांटने की बात याद नहीं है।

Related Articles

Back to top button