उत्तर प्रदेश

दादरी मर्डर केस में केन्द्र ने यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
dadri_01_10_2015गाजियाबाद: यूपी के दादरी में बीफ खाने की अफवाह पर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या के मामले में केंद्र ने यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही मंत्रालय ने राज्य सरकार निर्देश देते हुए यह सुनिश्चि‍त करने को कहा कि आगे से इस तरह की घटनाए न हो। दूसरी ओर, प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने इसके लिए अखि‍लेश सरकार को दोषी ठहराया है। मायावती ने अपने बयान में कहा, ‘दादरी की दर्दनाक घटना के लिए आरएसएस और बीजेपी के अराजक और आपराधिक तत्वों से ज्यादा उत्तर प्रदेश की सपा सरकार दोषी है। पुलिस की विफलता के साथ-साथ प्रदेश में बदतर कानून व्यवस्था की स्थिति की दूसरी मिसाल और क्या हो सकती है। उधर, बिसाड़ा गांव में दहशत का माहौल है। अखलाक की मां असगारी ने कहा, ”मेरे बेटे की हत्या कर दी गई। मेरा पोता जिंदगी की जंग लड़ रहा है। पुलिस हमें कुछ वक्त के लिए सुरक्षा दे रही है। लेकिन हम गांव में स्थायी तौर पर नहीं रह सकते। हमें डर है कि इस तरह के और हमले हो सकते हैं। हमें अपनी रिश्तेदारों के संपर्क में हैं और गांव छोड़ने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि यूपी के दादरी इलाके में गाय का मांस खाने की अफवाह को लेकर यूपी के दादरी इलाके में 50 साल के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि उसके 22 साल के बेटे को अधमरा करके छोड़ दिया गया। इस वारदात को अंजाम उसी गांव के लोगों ने दिया। जानकारी मुताबिक गांव में । मौके पर पहुंची पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने व हत्या के मामले को दर्ज किया गया है। इस घटना की वजह से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव पसर गया है। साथ ही कई गांववालों ने छह लोगों की गिरफ्तारी का विरोध किया जिसके बाद पुलिस वालों ने जवाबी कार्यवाई में फायरिंग कर दी जिसमें 2 लोगों के घायल होने की खबर है।

Related Articles

Back to top button