National News - राष्ट्रीय

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

diggiनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संप्रग पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाने के बाद उनपर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया हेै कि खुद मोदी ने ऐसे नीतिगत मुद्दों पर यूटर्न ले लिया है , जिनका वह पहले विरोध करते रहे हैं। दिग्विजय ने कहा, ‘‘मोदी ने अपने प्रचार अभियान में कांग्रेस पर पिछले 60 वर्षो में कुशासन से देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया। क्या वह कृपया बताना चाहेंगे कि उन्होंने संप्रग की किस नीति को बदला है? ’’ सिंह ने ट्वीटर पर कहा ,‘‘मोदी ने एक बार फिर यू टर्न लिया है। प्रत्यक्ष लाभ नकद अंतरण योजना के सबसे बडे आलोचक अब उसके समर्थक हो गए हैं। श्रीमान प्रधानमंत्री कृपया कुछ श्रेय तो संप्रग को दीजिए।’’ गरीबों एवं समाज के कमजोर वर्ग को अपने साथ जोडने की पहल करते हुए मोदी ने झुग्गियों के विकास का वादा किया था और एलपीजी सिलिंडर की सब्सिडी खाते में जमा करने का उल्लेख प्रमुख भ्रष्टाचार विरोधी पहल के रुप में किया था। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कल मोदी के विकास के दावों को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताते हुए कहा कि उसमें मंशा और कथ्य दोनों का अभाव है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि प्रत्यक्ष नकद अंतरण योजना संप्रग सरकार की योजना है जिसकी पूर्व में भाजपा आलोचना करती रही है।

Related Articles

Back to top button