स्पोर्ट्स

 दिनेश कार्तिक की आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी

नई दिल्ली । हाल में सीमित ओवरों के खेल में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक की आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अंगूठे में चोट के कारण 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं। साहा को तकरीबन छह सप्ताह का आराम दिया गया है।
भारत को बेंगलुरू में अफगानिस्तान के साथ 14 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच से अफगानिस्तान की टीम टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेगी। साहा को इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में दूसरे क्वालिफायर के दौरान अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लग गयी थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि साहा को बोर्ड के मेडिकल स्टाफ के निरीक्षण में रखा गया है और प्रबंधन ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पूरा आराम देने का फैसला किया है। साहा को करीब पांच से छह सप्ताह तक आराम की सलाह दी गयी है।
अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने साहा की जगह विकेटकीपर बल्लेबाका कार्तिक को टीम में शामिल करने का फैसला किया। कार्तिक ने आखिरी बार बंगलादेश के खिलाफ चटगांव में वर्ष 2010 में टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अब तक करियर में 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें एक शतक और सात अर्धशतकों सहित 1000 रन बनाये हैं।

Related Articles

Back to top button