अजब-गजबमनोरंजन

दिया की मां की सर्जरी टली शूटिंग

diyaमुंबई  (एजेंसी)। अभिनेत्री और फिल्म निर्मात्री दिया मिर्जा की मां को हृदय की आपातकालीन सजर्री की सलाह दी गई है  जिसके कारण दिया की फिल्म ‘बॉबी जासूस’ का निर्माण कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। दिया के फिल्म बैनर बॉर्न फ्री एंटरटेंमेंट द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार  ‘‘दिया की मां के हृदय की आपातकालीन सर्जरी होने वाली है  जिसकी वजह से ‘बॉबी जासूस’ की शूटिंग 11 दिनों के लिए टाल दी गई है।’’  ‘बॉबी जासूस’ दिया के निर्माण में बनने वाली दूसरी फिल्म है  जिसके सहनिर्माता साहिल सांघा हैं। अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। बयान में कहा गया  ‘‘दिया और साहिल विद्या एवं पूरी फिल्म टीम के सहयोग के लिए शुक्रगुजार हैं। सर्जरी इसी सप्ताह में होनी है। फिल्म की शूटिंग अब 25 नवंबर से शुरू होगी।’’ दिया और सहिल ने इससे पहले 2०11 में फिल्म ‘लव  ब्रेकअप्स जिंदगी’ बनाई थी।

Related Articles

Back to top button