दिल्लीराज्य

दिल्ली : आज से ट्रकों पर 700 से 1300 रुपये लगेगा ग्रीन टैक्स, ट्रांसपोर्टर कर रहे विरोध

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: nepal-border-trucks-stranded_650x400_41443681213नई दिल्‍ली: दिल्ली में आज आधी रात से व्यवसायिक गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स वसूला जाएगा। दिल्ली होकर जाने वाले या दिल्ली आने वाले डीजल ट्रक पर ये टैक्स 700 से लेकर 1300 रुपए तक का होगा। ये टैक्स नगर निगम के 120 टोल नाकों के जरिए वसूला जाएगा।

इस तरह से एक लाख से ज्यादा डीजल ट्रकों को अब दिल्ली आना मंहगा पड़ेगा। ग्रीन टैक्स के तौर पर हल्की गाड़ियों से 700 रुपए और भारी ट्रकों से 1300 रुपए टैक्स वसूला जाएगा।

हालांकि ट्रांसपोर्टर इस टैक्स का ये कहकर विरोध कर रहे हैं कि इससे दिल्ली में मंहगाई बढ़ेगी। ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के महासचिव नवीन कुमार गुप्ता का कहना है कि अब अगर टैक्स बढ़ाएंगे तो इसका असर सामान के दाम पर भी पड़ेगा।

दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ा हुआ है। जानकारों का कहना है कि दिल्ली आने वाले डीजल ट्रकों की वजह से नाइट्रोजन डाई आक्साइड में 22 फीसदी बढ़ोत्तरी होती है, इसीलिए ट्रकों पर टैक्स लगाया जा रहा है, लेकिन चार महीने बाद इसकी समीक्षा होगी ये जानने के लिए कि सरकार के इस कदम से बढ़ते प्रदूषण पर कितनी लगाम लगी है।

 

Related Articles

Back to top button