दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कामयाबी हासिल करते हुए ड्रग तस्करी के अब तक के सबसे बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। स्पेशल सेल ने इस मामले में 2 अफगान नागरिकों सहित 5 को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अफगानी मूल की 150 किलो हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
गिरफ्तार 2 अफगानी नागरिक केमिकल एक्सपर्ट हैं जो ड्रग्स बनाने में मदद करते थे। स्पेशल सेल ने इस सिंडिकेट का भंडाफोड़ उस वक्त किया जब हेरोइन को प्रोसेसिंग यूनिट में बनाने का काम चल रहा था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से टोयोटा कैमरी, होंडा सिविक, कोरोला आल्टिस और अन्य लक्जरी गाड़ियां बरामद कीं।