दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

दिल्ली में आज से ट्रैफ़िक नियम कड़े, ओवरस्‍पीडिंग-ड्रंकन ड्राइविंग पर बड़ा जुर्माना, सजा भी

delhi-traffic-650-istock_650x400_41440767125नई दिल्‍ली: दिल्ली में आज से कड़े ट्रैफ़िक नियम लागू होने जा रहे हैं। आज से रेड लाइट जंप करने पर, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर और गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने पर आपका लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा।

दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर (ट्रैफ़िक) मुक्‍तेश चंद्र ने कहा है कि वो आज से सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गईं सिफ़ारिशों को अमल में ला रहे हैं।

जानिए, रूल्‍स तोड़ने पर क्‍या हो सकती है कार्रवाई

  • गाड़ी चलाते वक़्त मोबाइल पर बात की तो लाइसेंस रद्द, एक हज़ार से दो हज़ार रुपये तक का जुर्माना भी।
  • ओवस्पीडिंग पर चार सौ से एक हज़ार रुपये फ़ाइन।
  • शराब पीकर गाड़ी चलाने पर दो हज़ार रु का जुर्माना और 6 महीने की जेल भी हो सकती है।
  • दोबारा शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर 3000 का जुर्माना, दो साल की जेल भी संभव।
  • बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 100 से 200 रुपये तक का जुर्माना।

 

Related Articles

Back to top button