दिल्लीराज्य

दिल्ली में चिकन लाने में देरी पर रेस्टोरेंट में चलीं गोलियां

crimescene_144418671358_650x425_100715084516राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसलें कितने बुलंद हो गए हैं इसका नतीजा देखने को मिला दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में. सोमवार देर रात प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में पार्टी कर रहे 10-12 लोगों ने नशे में जमकर उत्पात मचाया. रेस्त्रा से चिकन पहुंचाने में हुई देरी पर ये दबंग इतने ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने रेस्तरां पर पहुंचकर धमकाना शुरू कर दिया.

बात ज्यादा बढ़ी तो एक आरोपी ने रेस्तरां पर काम करने वाले कर्मचारी सुनील (30) को गोली मार दी. इस घटना की वजह से आसपास की 2 दर्जन दुकानें मंगलवार को बंद रहीं. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए. इसके बाद मामला और ज्यादा बिगड़ गया. फिर क्या था, शराब के नशे में धुत इन आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में रतन (68) और गोपाल सिंह (65) के अलावा कुसुम (12) भी जख्मी हो गई.

इसके बाद लोगों की भीड़ लाठी-डंडों के अलावा ईंट-पत्थर लेकर इन हुड़दंगियों के पीछे दौड़ पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपियों ने भागते हुए भी दर्जनों राउंड फायरिंग की. भीड़ ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के अलावा वहां खड़ी उनकी तीन कारों को बुरी तरह से तोड़ दिया. चारों जख्मियों का अलग-अलग हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है.

पुलिस ने हत्या की कोशिश और आर्म्स ऐक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है.

 

Related Articles

Back to top button