स्वरा भास्कर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म निल बटे सन्नाटा रिलीज होने के पहले दिन ही दिल्ली में टैक्स फ्री कर दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह शिक्षाप्रद और समाज से जुड़ने वाली फिल्म है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, निल बटे सन्नाटा इज ए ग्रेट-ग्रेट मूवी। यू मस्ट वॉच इट। दिल्ली में टैक्स फ्री कर दी गई है। वहीं मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर टैक्स फ्री किए जाने की जानकारी देने के साथ कहा कि यह पूरे एजुकेशन सिस्टम पर बनी अच्छी फिल्म है।
सिसोदिया ने दूसरे ट्वीट में कहा कि शिक्षा पर बनी अद्भुत फिल्म है। शिक्षक, अभिभावक और छात्रों को जरूर देखनी चाहिए। फिल्म को लेकर समीक्षकों ने भी अच्छे अंक दिए हैं। फिल्म में बेटी के संघर्ष और शिक्षा व्यवस्था को लेकर दर्शाए गए दृश्य और कहानी को सराहा गया है।