अजब-गजब

दिल्ली में पटाखे जलाने से डर गया कुत्ता, तो मालिक ने कराई एफआईआर

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस जहां पटाखे चलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। वहीं, सरिता विहार थाने में अजीबो-गरीब एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दिल्ली में पटाखे जलाने से डर गया कुत्ता, तो मालिक ने कराई एफआईआर

पटाखे चलाने पर कुत्ता डरा तो मालिक ने पटाखे चलाने के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। सरिता विहार थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। हालांकि मामले में दो दिन बाद किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।  दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना आठ नवंबर गोवर्धन पूजा वाली रात साढ़े नौ बजे की है। हिमांशु विधूड़ी (16) महेला मोहल्ला, मदनपुर खादर में परिवार के साथ रहते हैं।

वह 11वीं कक्षा का छात्र है। हिमांशु ने सरिता विहार थाना पुलिस को शिकायत दी है कि गोवर्धन पूजा वाली रात करीब साढ़े नौ बजे गली में कुछ लड़के पटाखे फोड़ रहे थे। इससे उसका कुत्ता बहुत ज्यादा डर रहा था। हिमांशु ने पटाखे फोड़ने वाले लड़कों को मना किया लेकिन आरोपी नहीं माने।

इसके बाद हिमांशु ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी भाग गए। हिमांशु की शिकायत पर सरिता विहार थाना पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्जकर लिया है

Related Articles

Back to top button