दिल्ली। मयूर विहार के त्रिलोकपुरी इलाके में दो समुदायों के बीच तीन दिनों से चल रही हिंसा के बाद शनिवार शाम इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई। इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। धारा 144 लागू होने के बाद इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल है। बीते तीन दिनों से चल रही हिंसा में 13 पुलिसकर्मियों के अलावा तीन दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें से पांच लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने अब तक दोनों समुदाय के दस लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की शाम झगड़े की शुरुआत एक कहासुनी से शुरू हुई थी। यहां बी-ब्लॉक के एक पार्क में एक समुदाय के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पार्क में ही दूसरे समुदाय के कुछ युवक शराब पी रहे थे। लोगों ने मना किया तो वे झगड़े पर उतारू हो गए। कुछ ही घंटों में झगड़े का स्वरूप बदल गया और दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया लेकिन शुक्रवार रात एक समुदाय की तरफ से गोली चलने के बाद फिर झगड़ा शुरू हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को रैपिड एक्शन फोर्स ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े और देर रात भीड़ को तितर-बितर करके हालात पर काबू पाया गया। मामले में दस लोगों को गिरफ्तार भी किया। वहीं शनिवार की सुबह हालात फिर से बिगड़ने लगे। पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने त्रिलोकपुरी के 20 ब्लॉक में स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लगा दी। पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पूरे ब्लॉक में पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। दोपहर लगभग 12 बजे तक हालात काबू में रहे, लेकिन तब तक त्रिलोकपुरी के अन्य ब्लॉकों जैसे 26,27,15 व 16 में अफवाहें फैलने की सूचना से एक बार फिर लोगों के बीच पथराव शुरू हो गए। एजेंसी