टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

दिल्ली: लोधी रोड पर बनेगा कॉमन सेक्रेटेरिएट, सभी मंत्रालय होंगे एक साथ

modi-1एजेंसी/ दिल्ली की अलग-अलग इमारतों में मौजूद केंद्रीय मंत्रालय अब एक ही जगह होंगे. इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव तैयार किया है. लोधी रोड में 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक ‘कॉमन सेक्रेटेरिएट’  बनेगा. फिलहाल इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंजूरी का इंतजार है.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस प्रस्ताव को सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) ने तैयार कर शहरी विकास सचिव राजीव गौबा के सामने पेश किया है. प्रस्ताव के मुताबिक इस सेक्रेटेरिएट  में 4000 परिवारों के रहने की व्यवस्था होगी और यह पांच साल में बनकर तैयार हो जाएगा. जल्द ही यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पेश किया जाएगा.

फिलहाल रायसीना हिल्स के नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में केंद्रीय मंत्रालय हैं. ‘कॉमन सेक्रेटेरिएट’ में PMO और मुख्य मंत्रालय जैसे वित्त, गृह, विदेश और रक्षा होंगे. हालांकि पहले CPWD ने सारे मंत्रालय एक साथ शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से सिर्फ प्रमुख मंत्रालयों को ही एक साथ लाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button