टॉप न्यूज़दिल्लीराजनीतिराज्य

दिल्ली सरकार को भाया देशद्रोह के आरोपी कन्हैया का ‘आजादी’ का नारा, बनाया एड कैंपेन

phpThumb_generated_thumbnail (2)एजेन्सी/नई दिल्ली।दिल्ली सरकार का विज्ञापन एक बार फिर चर्चा में आ गया है। जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के आजादी के नारे से राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करना शुरू कर दिया है। कन्हैया कुमार के नारे के लोकप्रिय होने के बाद दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने काम-काज के प्रचार के लिए भी इस नारे का इस्तेमाल कर नया विज्ञापन अभियान शुरू करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि कन्हैया कुमार का आजादी का यह नारा जेएनयू विवाद के दौरान खासा चर्चित हुआ था। 

 
दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आज कुछ पोस्टरों की सामग्री ट्वीट की, जिनमें लिखा है कि बढ़ती मंहगाई से आजादी और गलत बिलों से आजादी। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में होर्ड्स और पोस्टर लगाए हैं और इसी तरह के विज्ञापन अखबारों और रेडियों पर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button