अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

दिवालिया होने से बचा अमेरिका, सिनेट ने दी विधेयक को मंजूरी

ob (550 x 350)वाशिंगटन । अमेरिका में पिछले 16  दिन से सरकार का कामकाज बंद होने के कारण उत्पन्न गतिरोध को खत्म करने और कर्ज की सीमा बढ़ाने के लिए तय की गई मध्य रात्रि की समय सीमा समाप्त होने से पहले ही सीनेट ने इससे संबंधित विधेयक को 18 के मुकाबले 81 मतों से मंजूरी दे दी। इस विधेयक के तहत सरकार को 15 जनवरी, 2014 तक धन मिलेगा और 7 फरवरी तक डिफॉल्ट से बचा जा सकेगा। इस दौरान दीर्घकालिक बजट सहमति की दिशा में काम किया जा सकता है, जो बार-बार के संकटों से निजात दिलाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि प्रतिनिधिसभा में विधेयक के पारित होने के तत्काल बाद वह इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर देंगे। ओबामा ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को बताया च्च्सीनेट ने इस समझौते को मंजूरी देने के लिए मतदान किया है। मैं दोनों पार्टियों के नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वह हमें यहां तक तो ले आए। जैसे ही करार मेरे पास पहुंचेगा, मैं इस पर तत्काल हस्ताक्षर कर दूंगा। ओबामा ने कहा कि सरकार का कामकाज फिर से सही दिशा में शुरू होगा। उन्होंने कहा, हम तत्काल सरकार का कामकाज फिर से शुरू करेंगे और हम अनिश्चितता के बादल हटाना, हमारे व्यवसाय तथा अमेरिकी जनता की असहजता दूर करना शुरू कर सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ सुझाव मिले हैं कि शेष वर्ष में वह कैसे आगे बढ़ सकते हैं, अपने काम पर ध्यान कैसे दे सकते हैं और संकट के दौरान खोया अमेरिकी नागरिकों का विश्वास कैसे जीत सकते हैं। उन्होंने कहा, पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान अमेरिकी जनता का जो विश्वास खत्म हुआ है उसे हासिल करने सहित हमारे सामने बहुत काम हैं और हम वास्तविक मुद्दों का समाधान कर इसकी शुरुआत कर सकते हैं। ओबामा ने कहा कि वह किसी के साथ भी काम करने के इच्छुक हैं। मैं हमारी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने, नए रोजगार सृजित करने वाले, मध्यम वर्ग को मजबूत बनाने और हमारी अर्थव्यवस्था को दीर्घकाल के लिए व्यवस्थित करने वाले किसी भी विचार पर मैं किसी के भी साथ काम करना चाहता हूं.. चाहे वह डेमोक्रैट या रिपब्लिकन, सदन या सीनेट के सदस्य हों। ओबामा ने कहा, मैंने कभी इस बात पर विश्वास नहीं किया कि अच्छे विचारों पर डेमोक्रेट्स का एकाधिकार है। हमारी सरकार का कामकाज बंद होने के मुद्दे पर मतभेदों के बावजूद, मैं मानता हूं कि डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन अमेरिका की प्रगति के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक बार इन मुद्दों का समाधान हो जाए तो वह आव्रजन और फार्म विधेयक पर कदम आगे बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button