17 अक्टूबर से देशभर में पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत हो गई है। पहले दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। धनतेरस पर नया सामान खरीदने का प्रचलन है। अगर आप इस दिन नई कार या बाइक खरीदने जा रहे हैं तो पहले बड़ी कंपनियों के ऑफर के बारे में जान लीजिए।
Maruti Suzuki
Alto 800 पर 20 हजार का कैश डिस्काउंट व एक्सचेंज ऑफर
Alto K10 पर 10 हजार का कैश डिस्काउंट व एक्सचेंज ऑफर
Celerio व Swift पर 20-22 हजार का कैश डिस्काउंट व एक्सचेंज ऑफर
Ciaz डीजल पर 40 हजार की छूट और एक्सचेंज ऑफर
Hero Motocorp
हीरो मोटोकॉर्प अपने सभी स्कूटर्स Maestro Edge, Duet और Pleasure पर 3000 रुपए के डिस्काउंट के साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए 1500 का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि Maestro Edge की वर्तमान कीमत 50,502 से 51,528 रुपये तक है जबकि Duet की कीमत 49,565 रुपये और Pleasure की कीमत 46,480-48,019 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
Nissan और Datsun
Datsun के सभी मॉडल पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट
Micra पर 20 हजार और Terrano पर 50 हजार का कैश डिस्काउंट
Sunny पर 30 हजार रुपए का फायदा
Bajaj Auto
बजाज ऑटो ने हीरो मोटोकॉर्प से पहले ही डिस्काउंट ऑफर पेश कर दिया था। बजाज V15 पर कंपनी 2100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, बजाज V12 पर 1900 रुपये, बजाज Discover 125 पर 1700 रुपये, बजाज Platina पर 1500 रुपये, बजाज CT100 (सेल्फ स्टार्ट) पर 1000 रुपये और पल्सर Series पर 4600 रुपये से लेकर 6400 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Honda इंडिया
Honda Brio पर 21 हजार का कैश डिस्काउंट
BR-V पर 1 लाख तक का कैश डिस्काउंट
Jazz पर 42 हजार का फायदा
Amaze पर 50 हजार तक का फायदा
TVS
देश की तीसरी सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी टीवीएस डिस्काउंट ऑफर तो नहीं दे रही, हालांकि यह 8500 रुपए की बचत दे रही है। इसके तहत TVS के वाहनों पर मुफ्त में 5 साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा डाउन पेमेंट 5999 रुपये, 0/- प्रोसेसिंग फी, 0/- डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के साथ 8500 की बचत की जा सकती है।
Volkswagen India
Polo Comfortline पर 25 हजार का डिस्काउंट
Polo Highline पर 50 हजार का डिस्काउंट
Ameo पर 50 हजार का डिस्काउंट
Vento diesel पर 90 हजार का डिस्काउंट
Tata Motors
Nano पर 15 हजार का फायदा व एक्सचेंज ऑफर
Bolt पर 25 हजार का फायदा व एक्सचेंज ऑफर
Zest पर 20 हजार का फायदा व एक्सचेंज ऑफर