राष्ट्रीय

दुनिया का सबसे बड़ा मोती…

pearl-story (1)मनीला: अभी तक आपने कई प्रकार के मोतियों को देखा होगा लेकिन क्या आपने दुनिया का सबसे बड़ा मोती देखा है। जी हाँ। इन दिनोंफिलिपिन्स में अब तक का सबसे बड़ा और विशाल मोती रखा है जिसकी कीमत की 76 million ब्रिटिश डॉलर (लगभग 68 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये मोती Palawan Island मे एक मुछवारे को कई सालों पहले मिला था, जिसे उसने अपने घर में छुपाकर रखा।

 

बड़े मोती का वजन साधारण मोती से पांच गुना ज्यादा 

बताया जा रहा है कि इस बड़े मोती का वजन 34 किलो बताया जा रहा है जो एक साधारण मोती से पांच गुना ज्यादा बड़ा है। एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, मछुवारे का कहना है कि वो इस मोती की रकम से अंजान था। उस नेइस बड़े मोती को अपना लकी चार्म को देखते हुए घर में छुपाया था। इस मोती को Pearl of Lao Tze नाम से जाना जाता है।

टूरिज्म अफसर अइलीं सिंथिया अमुराओ कहते है कि मछुआरे ने कई दशक से इसे अपने घर में छुपाकर रखा। हम हैरान रह गए जब वो इसे हमारे पास लेकर आया। Puerto Princesca ने इसको अपने पास रखकर एक प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया है।

फिलहाल, हमने इसको फिलिपीन्स में रखा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट देखने के लिए यहां पहुंचे।

 

Related Articles

Back to top button