दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म बना गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर
गोरखपुर, (एजेंसी) रेलवे स्टेशन यार्ड रिमाडलिंग के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन ने विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म का खिताब अपने नाम कर लिया। विश्व के सर्वाधिक लंबे प्लेटफार्म का खिताब हासिल कर चुका पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय गोरखपुर शीघ्र ही इस उपलब्धि पर अपना नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करायेगा। महाप्रबंधक के.के. अटल ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन के फर्स्ट क्लास गेट के समीप यात्री मित्र के द्वारा के पास लगे शिलापट्ट से पर्दा हटाकर नवीनीकृत गोरखपुर यार्ड का लोकार्पण किया। यहां से वे सहयोगियों के साथ गोरखपुर रूट रिले इंटरलांकिंग केबिन पर पहुंचे। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल तोड़कर इंटरलॉकिंग केबिन का बटन दबाकर उद्घाटन किया। यहां से वे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे और हरी झंडी दिखाकर गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन को हिसार के लिए रवाना किया।
इस दौरान महाप्रबंधक श्री अटल ने कहा कि आज बहुत खुशी का मौका है। कार्य लंबित था जिसके कारण ट्रेनें प्रभावित हो रही थीं। गाड़ियों को प्लेटफार्म से बाहर रोकना पड़ता था जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि बारिश जैसी तमाम कठिनाइयों के बाद निर्धारित 11 दिन में ही जिस तरीके से अगले दिन का भी टीम आधा कार्य पहले ही टीम पूरा करती रही वह मिसाल है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2013 तक लखनऊ से छपरा तक डबल ट्रैक हो जाएगा। पहले चरण में भाटपाररानी तक जबकि दूसरे चरण में बाराबंकी से जहांगीराबाद तक पूरा किया जाएगा।