राज्य

दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना राजस्थान में

323नई दिल्ली।सरकार ने राजसथान के सांभर सॉलट लिमिटेड(एसएसएल) में अलट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना सथापित करने को अंतिम रूप दे दिया है। इस परियोजना की कुल क्षमता 4000 मेगावॉट होगी और यह दुनिया की सबसे बड़ी सौर आधारित ऊर्जा परियोजना होगी। परियोजना का 1000 मेगावॉट क्षमता का पहला चरण तीन वर्ष में अर्थात 2016 के अंत तक शुरू हो जाएगा। परियोजना का पहला चरण बीएचईएल, सौर ऊर्जा निगम, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, एसजेवीएन, एसएसएल और आरईआईएल की पूंजी के साथ संयुकत उद्यम कंपनी के जरिए कार्यानवित किए जाने की संभावना है। 4000 मेगावॉट वाली इस परियोजना के पूरी तरह शुरू हो जाने पर इससे प्रतिवर्ष 6000 मिलियन यूनिट बिजली उतपादन होने लगेगा। यह परियोजना नेशनल ग्रिड के जरिए विभिनन राजयों की वितरण कंपनियों को बिजली की आपूर्ति करेगी। एसएसएल भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय के भारी उद्योग विभाग के अंतर्गत केद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के एक उपक्रम हिनदुसतान सॉलट लिमिटेड की सहायक है। यह क्षेत्र जयपुर से 75 किलोमीटर दूर सांभर झ्ाील के नजदीक है ।

Related Articles

Back to top button