नई दिल्ली : 2016 का सबसे बेहतरीन फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को चुना गया है. Ronaldo ने ये ख़िताब अपने सबसे बड़े विरोधी बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को हराकर चौथी बार ‘बैलन डी ओर’ का खिताब हासिल किया है. 31 साल के रोनाल्डो के लिए ये साल अच्छा साबित हुआ है.
बता दे कि रोनाल्डो ने हाल ही में हुए यूरोपीयन चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी अपने नाम की है. साल के सबसे बेहरतीन फुटबॉलर को चुनने के लिए दुनिया भर के 173 जर्नलिस्ट वोट करते हैं. हर जर्नलिस्ट 3 खिलाडि़यों को अपनी पसंद से चुन सकता है. उनके द्वारा चुने गए पहले खिलाड़ी को 5, दूसरे को 3 और तीसरे को 1 अंक मिलते हैं. उस वोटिंग में रोनाल्डो को 745, मेसी को 316 और एटलेटिको के एंटन ग्रीजमैन को 198 अंक मिले है.
रोनाल्डो इससे पहले 3 बार दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर भी चुने जा चुके हैं और अब वो मेसी से सिर्फ 1 खिताब पीछे हैं. बता दे मेसी ‘बैलन डी ओर’ का ख़िताब रिकॉर्ड 5 बार जीत चुके है. वही रोनाल्डो ने 2008, 2013, 2014 में ‘बैलन डी ओर’ जीता था.