Crime News - अपराधInternational News - अन्तर्राष्ट्रीय

दुबई : पति की मौत पर भारतीय महिला हिरासत में

hirastदुबई (आईएएनएस)। ओमान में एक 40 वर्षीय भारतीय महिला को उसके पति की 25 अक्टूबर को हुई अस्वाभाविक मौत के मामले में पुलिस हिरासत में लिया गया है। टाइम्स ऑफ ओमान में प्रकाशित खबर के मुताबिक  सुर स्थित भारतीय स्कूल की शिक्षिका और दो बच्चियों की मां को उसके पति की मौत के संदर्भ में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उस पर कथित रूप से पति की चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोप है। उसका पति नशे की हालत में उसके साथ हाथापाई कर रहा था। उसके पारिवारिक मित्र ने बताया, ‘पुलिस जब आई तो उसे उसके कमरे में मृत हालात में पाया। अधिकारियों ने जांच शुरू की और उनकी हिरासत की अनुमति मांगी।’
एक मित्र ने कहा  ‘‘मृत व्यक्ति कथित रूप से शराबी था। अत्यधिक शराब पी लेने की हालात में हम उसे अकसर  उसके घर पहुंचाते थे। शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से वह कई बार परेशानी में पड़ चुका था।’’ पारिवारिक मित्र ने इस मामले में भारतीय दूतावास से मदद की मांग की है। महिला की दो क्रमश: 13 और 11 साल की बेटियां हैं और मां के ही स्कूल में पढ़ती हैं और अभी एक पारिवारिक मित्र के संरक्षण में है। वे उन्हें भारत भेजने की कोशिश कर रहे हैं। महिला को सुर से 8० किलोमीटर दूर जालन में महिलाओं के कारावास में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button