सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चिहुटिया गांव में बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना में कार सवार महिला समेत दो की मौत हो गई। जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। कार सवार सभी लोग केटरिंग का काम कर वापस अपने घर आ रहे थे। माना जा रहा है इसी दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी लगी और कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। घायलों को देवघर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में देवघर के रहने वाले दीपक गुप्ता व उनकी महिला कर्मचारी मुनमुन कुमारी शामिल है। दीपक गुप्ता देवघर के गुप्ता कैटरिंग के मालिक थे। सभी गोड्डा के महगामा से शादी समारोह में केटरर का काम कर कार पर सवार होकर देवघर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच चिहुटिया के पास इनकी कार पेड़ से जा टकराई।