दूध का यह टोटका, आपको कर देगा मालामाल, लक्ष्मी माँ खुद दौड़ी चली आएँगी
![दूध का यह टोटका, आपको कर देगा मालामाल, लक्ष्मी माँ खुद दौड़ी चली आएँगी](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/06/doodh-ka-totka-14.06.18-1.jpg)
नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का हमारे लेख में स्वागत है व्यक्ति के जीवन में समय के साथ-साथ परिवर्तन होते रहते हैं व्यक्ति को अच्छे बुरे दिनों का सामना करना पड़ता है परिवर्तन प्रकृति का नियम है इसको कोई भी नहीं बदल सकता, व्यक्ति के जीवन में चाहे बुरे ग्रहों का प्रभाव हो या फिर दुर्भाग्य के चलते किसी भी काम के बनते बनते बिगड़ने की समस्या हो व्यक्ति के जीवन में यह समस्या चाहे कितनी भी जटिल क्यों ना हो ज्योतिष शास्त्र में हर समस्या का कोई ना कोई समाधान अवश्य मिल जाता है घर परिवार की समस्या आर्थिक परेशानी या नौकरी व्यवसाय में आने वाली सभी बाधाओं का समाधान ज्योतिष शास्त्र में इसका टोटका बताया गया है इन्हीं सभी में से दूध का टोटका बहुत ही आसान और अचूक माना जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक दूध चंद्रमा का कारक होता है यदि दूध शिवलिंग पर अर्पित किया जाए तो सारे ग्रहों के अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाते हैं इसके अतिरिक्त दूध के और भी बहुत से टोटके हैं जिनको आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं यदि आप इन टोटकों को अपनाते हैं तो आप अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे और धनवान भी बन सकते हैं।
आइए जानते हैं दूध के इन टोटकों के बारे में
अशुभ ग्रहों से बचने के लिए
यदि आपकी कुंडली में कोई भी ग्रह अशुभ प्रभाव डाल रहा है तो इसके लिए सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत होकर शिवालय जाकर शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित कीजिए आपको बता दें कि सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और भगवान शिव ही चंद्रमा को अपने शीश पर धारण करते हैं यदि आप लगातार 7 सोमवार तक इस उपाय को करते हैं तो इससे अशुभ ग्रहों की समस्या समाप्त हो जाती है और इसके साथ ही आपकी सभी इच्छाएं पूरी भी होंगी।
व्यवसाय और नौकरी के लिए
अगर आपकी नौकरी या व्यवसाय में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है और उसको दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर में जाकर जल में दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित कीजिए इसके पश्चात रुद्राक्ष की माला से “ॐ सोमेश्वराय नम:” मंत्र का 108 बार जाप कीजिए इसके अतिरिक्त हर महीने की पूर्णिमा के दिन दूध मिश्रित जल से चंद्रमा को अर्घ्य दीजिए इसके साथ ही नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के लिए प्रार्थना भी कीजिए यदि आप इस उपाय को करते हैं तो आपके घर में धन का आगमन होगा।
धन संपत्ति और ऐश्वर्य के लिए
यदि आप अपने जीवन में धन संपत्ति और ऐश्वर्य का सुख प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए धन की देवी माता लक्ष्मी जी का आपके घर में स्थाई रूप से निवास करना बहुत ही जरूरी है घर में माता लक्ष्मी जी आपके घर में स्थाई रूप से निवास करें इसके लिए आप एक लोहे के बर्तन में जल चीनी दूध तथा घी मिला लीजिए इस मिश्रण को पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पेड़ की जड़ में अर्पित कीजिए।
अचानक धन लाभ के लिए
यदि आप अचानक धन लाभ की प्राप्ति चाहते हैं तो इसके लिए रविवार की रात सोने से पहले अपने बेड के पास दूध रख लीजिए दूध रखते समय इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि दूध गिरना नहीं चाहिए फिर अगले दिन सुबह यानी सोमवार को नहा धोकर इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में अर्पित कीजिए हर रविवार को आप इस उपाय को कीजिए यदि आप इस उपाय को करते हैं तो आपको अचानक धन लाभ की प्राप्ति होगी और आपके बिगड़े हुए सभी कार्य सफलतापूर्वक बनेंगे।
बृहस्पति की शुभता के लिए
यदि आपकी कुंडली में गुरु का अशुभ प्रभाव है तो इसके लिए दूध में चीनी केसर या हल्दी मिलाकर उसे शाम के समय शिवलिंग पर अर्पित कीजिए और अभिषेक करते हुए “ओम नमः शिवाय” का जाप कीजिए यदि आप इस उपाय को करते हैं तो इससे बृहस्पति आपको शुभ फल प्रदान करेगा।