सैमसंग का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 लॉन्च होने को है। इसकी लॉन्चिंग में दो महीने से भी कम का समय बचा है, लेकिन अभी भी इस फोन की लीक रिपोर्ट ही आ रही है। अलग-अलग रिपोर्ट में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गैलेक्सी नोट 8 सैमसंग का अबतक का सबसे महंगा फोन होगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की स्पेसिफिकेशन और कीमत
गैलेक्सी नोट 8 के बारे में अभी तक लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक यह 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज में लॉन्च होगा, जबकि दोनों वेरियंट की स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी। रिपोर्ट की मानें तो यह फोन 26 अगस्त को न्यूयॉर्क में लॉन्च होगा।
फोन में डुअल कैमरा सेटअप, 6 जीबी रैम, 6.3 इंच की डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन की डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट दिए जाने की भी खबर है। लीक हुई रिपोर्ट में इस फोन कीमत $1,000 यानी करीब 72,000 रुपये बताई जा रही है।