उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंग

देवबंद से गिरफ्तार किए जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी, ग्रेनेड एक्सपर्ट है शाहनवाज़


लखनऊ : उत्तर प्रदेश एटीएस ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी पकड़े हैं। डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रात में यूपी एटीएस को संदिग्ध आतंकियों की जानकारी मिली थी। कुछ कश्मीरी देवबंद में बगैर एडमिशन के रह रहे हैं। रात में यूपी एटीएस के आईजी ने देवबंद में ऑपरेशन चलाया। एटीएस ने शाहनवाज़ और आकिब अहमद मलिक को गिरफ्तार किया। दोनों को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है। शाहनवाज़ जैश ए मोहम्मद का सक्रिय आतंकी है। दोनों लोग जैश ए मोहम्मद के लिए भर्ती का काम करते हैं। ओपी सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से 32 बोर की 2 पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस मिले हैं। दोनों के मोबाइल से जेहादी चैट्स मिले हैं। शाहनवाज़ ग्रेनेड्स का एक्सपर्ट है। इससे पहले यूपी एटीएस ने एक दुकानदार सहित लगभग 10 से 12 छात्रों को हिरासत में लिया था, जिनमें 2 कश्मीर के छात्र, 5 ओडिशा और अन्य अलग-अलग जगह थे, यह छापेमारी देर रात करीब 2 बजे की गई थी। गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों की ओर से आतंकी हमले की संभावना जताई गई थी। हाल ही में कानपुर ट्रेन धमाका भी हुआ। साथ ही महाराष्ट्र के रायगढ़ में भी बस में आईईडी बम मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि आशंकाओं को लेकर सक्रिय हुई एजेंसियां संदिग्धों पर कड़ी नजर रख रही हैं।

Related Articles

Back to top button