नई दिल्ली (एजेंसी)। अपनी राजनयिक देवयानी खोब्रागड़े मामले में अमेरिका से औपचारिक माफी की मांग से पीछे नहीं हटने का संकेत देते हुए भारत ने अंतर्राष्ट्रीय कानून में दक्ष सहित विशेषज्ञों का एक दल गठित किया है। यह दल सोमवार को मामले पर चर्चा करेगा। देवयानी को अमेरिका में हथकड़ी पहनाई गई थी और आम अपराधियों की तरह उनकी तलाशी ली गई थी। अमेरिका ने इस मुद्दे पर कुछ दिनों से चुप्पी साध रखी है। उसके अधिकांश बड़े अधिकारी बड़ा दिन और नववर्ष के अवकाश पर हैं। सूत्रों ने कहा कि विदेश सचिव सुजाता सिंह द्वारा गठित विशेषज्ञों की समिति की बैठक इस बात का संकेत है कि भारत इस मामले के समाधान में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इस दल में अंतर्राष्ट्रीय कानून वित्त मानव संसाधन अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के अलावा अन्य के विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। यह दल देवयानी से संबंधित मामले पर गहराई से नजर डालेगा।