देश में तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार मजबूत, PAK को नुकसान
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच देश के शेयर बाजार में भी उठापटक जारी है. लगातार दो दिन गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख देखने को मिला. सेंसेक्स सुबह 120.29 अंकों की मजबूती के साथ 36,025.72 पर जबकि निफ्टी 59.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,865.70 पर खुला. जिन शेयरों में तेजी देखी गई है उनमें ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, सनफार्मा, वेदांता, रिलायंस, कोल इंडिया, यस बैंक, एचयूएल, एसबीआईएन, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड और भारती एयरटेल शामिल है.
वहीं टीसीएस, एलएंडटी, एनटीपीसी और एचसीएल के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स 68.28 अंक यानी 0.19 प्रतिशत घटकर 35,905.43 पर बंद हुआ. जबकि मंगलवार को सेंसेक्स में 239.67 अंक की गिरावट देखी गई.
पाकिस्तान के शेयर बाजार का हाल
गुरुवार के कारोबार के दौरान पाकिस्तान का कराची स्टॉक एक्सचेंज (केएसई- 100) इंडेक्स सपाट कारोबार करता दिखा. पाकिस्तान बाजार में रिकवरी के बाद नुकसान के हालात हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो कराची का शेयर बाजार पिछले दो दिन में 2000 अंक टूट गया है. मंगलवार को केएसई- 100 इंडेक्स 785.12 अंक यानी 1.98% गिरकर 38,821.67 अंक पर बंद हुआ. वहीं बुधवार को पाकिस्तान के बाजार में 1600 अंकों तक की गिरावट देखी गई. जबकि 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बाजार को 6 फीसदी का नुकसान हुआ है.
रुपये का हाल
अगर रुपये की बात करें तो घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त और निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से मजबूत हुआ.शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 71.14 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा कारोबारियों की मानें तो विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश से भी रुपये को समर्थन मिला. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से बुधवार को रुपया 17 पैसे गिरकर 71.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.