फीचर्डव्यापार

देश में बढ़े 1.3 करोड़ मोबाइल फोन धारक

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
mobile-costomerस्टॉकहोम: साल की तीसरी तिमाही में जुलाई से सितंबर के दौरान दुनिया भर में मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की संख्या तकरीबन आठ करोड़ 70 लाख बढ़ गई जिसमें सबसे ज्यादा एक करोड़ 30 लाख की बढ़ोतरी भारत में दर्ज की गई। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने अपनी तिमाही मोबिलिटी रिपोर्ट में बताया कि जुलाई से सितंबर के बीच मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या भारत के बाद चीन में सबसे ज्यादा 70 लाख बढ़ी है। इस दौरान अमेरिका में 60 लाख, यांमार में 50 लाख और नाइजीरिया में 40 लाख मोबाइल उपयोगकर्ता जुड़े हैं। इसमें कहा गया है कि साल दर साल आधार पर मोबाइल फोन धारकों की संया पांच प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, आलोच्य अवधि में दुनिया भर में बेचे गए मोबाइल फोनों में तकरीबन 75 प्रतिशत स्मार्टफोन हैं।
पिछले साल की समान तिमाही में बेचे गए मोबाइल फोनों में 70 प्रतिशत स्मार्टफोन थे। इस प्रकार, स्मार्टफोनों का प्रतिशत पिछले साल की तीसरी तिमाही के 40 प्रतिशत से बढ़कर इस साल 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 45 फीसदी के करीब पहुंच गया है। इस दौरान मोबाइल ब्रॉडबैंड के ग्राहकों की संख्या भी 16 करोड़ से बढ़कर तीन अरब 40 करोड़ पर पहुंच गई। इसमें साल दर साल आधार पर लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है।

Related Articles

Back to top button