मुजफ्फरपुर। 12 सालों के बाद बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और रामविलास पासवान एक साथ एक मंच पर दिखे। रामविलास पासवान ने 12 साल पहले गुजरात दंगों के बाद एनडीए का दामन छोड़ दिया था, लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में पासवान आज ना सिर्फ मोदी के साथ मंच पर दिखे बल्कि मोदी की तारीफों के पुल बांधते नजर आए। पासवान ने कहा कि देश में मोदी की लहर है वहीं मोदी ने भी पासवान की तारीफ की। मोदी ने अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि नफरत और घृणा फैलाने वाले नेताओं से देश को जल्द ही मुक्ति मिलेगी। मैं हमेशा देश की समस्याओं का हल ढूढ़ने में लगा रहता हूं और हमारे विरोधी मोदी का हल ढूंढने में लगे रहते हैं। पटना में मोदी की रैली के दौरान हुए बम ब्लास्ट पर मोदी ने कहा कि किसी को मुझसे घृणा हो सकती है। बीजेपी से नफरत हो सकती है, लेकिन उन मासूमों का क्या जो बम धमाकों में मारे गए। वो लोग तो बिहारी ही थे। मोदी ने अपने पुराने सहयोगी नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि थर्ड फ्रंट चुनाव का माहौल बनाने में जुटा है लेकिन उसका कुछ नहीं होने वाला है। तीसरा मोर्चा चुनाव के वक्त ही जागता है इससे देश का भला नहीं होने वाला। बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि प्रदेश का विकास नहीं हो रहा है। गांवों में बिजली नहीं आती। आम लोगों की सरकार को सुध नहीं है। यहां तक कि आतंकवाद के खिलाफ भी नीतीश सरकार का रवैया कोई खास नहीं है। यहां बेगुनाहों को मारा जा रहा है और सरकार सो रही है। मोदी ने कहा कि रोजगारी के मामले में बिहार काफी पिछड़ा है। रोजगार के लोग दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर हैं। जबकि बिहार सरकार बिहार की जनता के लिए रोजगार के साधन जुटाने में नाकाम साबित हो रही है।