व्यापार

दो राज्यों में मैगी की बिक्री से प्रतिबंध हटा

Captureनेस्ले कम्पनी ने मुम्बई हाईकोर्ट के आदेशानुसार मैगी के 90 नमूनों का तीन प्रयोगशालाओं में परीक्षण करवाया गया। नमूनों को परीक्षण में सही पाये जाने के बाद उस उत्पाद को फिर बेचने की मंजूरी दे दी गई। कंपनी अब जल्द ही मैगी नूडल्स को नये तरह से लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी सभी उत्पादों को बाजार में उतारने से पहले अपने स्तर पर ही उसके कड़े परीक्षण की योजना बना रही है। कंपनी इसके लिए मोहाली, जयपुर और हैदराबाद में कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज एनएबीएल प्रयोगशालाओं का निर्माण कर रही है। पिछले कुछ महीनों में नेस्ले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में 200 मिलियन पैक के साथ 3500 परीक्षण किए जा चुके हैं। कंपनी के अनुसार इन सभी रिपोर्टों में नमूने सही पाए गए हैं। भारत में निर्मित मैगी नूडल्स को अमेरिका, ब्रिटेन,ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर जैसे अन्य देशों में लॉन्च किया जाना है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने राज्य में निर्माण और मैगी नूडल्स की बिक्री की अनुमति देने का फैसला किया है। इसी तरह से भाजपा की गुजरात सरकार ने भी मैगी की बिक्री पर से प्रतिबंध हटा लिया है। अदालत ने मैगी नूडल्स पर भारतीय खाद्य नियामकों द्वारा लगाया गया देशव्यापी प्रतिबंध हटा लिया है, लेकिन भारत में तीन स्वतंत्र प्रयोगशालाओं में उत्पाद के नमूने के एक ताजा परीक्षण का आदेश दिया।

Related Articles

Back to top button